नई नवेली इंग्लैंड टीम के सामने भी पाक पस्त, 0 पर गंवाए 2 विकेट खूब उड़ी खिल्ली

गुरुवार, 8 जुलाई 2021 (19:04 IST)
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच आज से तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का आगाज हो गया है। दोनों के बीच पहला मुकाबला कार्डिफ में खेला जा रहा है। जहां मैच की शुरुआत मेजबान इंग्लैंड के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के साथ हुई।    

इंग्लैंड के लिए पहले गेंदबाजी करने का फैसला एकदम सही साबित हुआ और पहली तीन गेंद पर पाकिस्तान ने अपने दो बड़े विकेट खो दिए। पहली ही गेंद पर इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज शाकिब महमूद ने इमाम उल हक और तीसरी गेंद पर कप्तान बाबर आजम को शून्य पर आउट कर पाक ड्रेसिंग रूम में खलबली मचा दी।

पाकिस्तान अभी दो विकेट के सदमे से बाहर भी निकल पाया था कि तभी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान भी 13 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। रिजवान की विकेट लेविस ग्रेगोरी के खाते में आई। इसके बाद शाकिब महमूद ने सौद शकील (5) को आउट कर मेहमान टीम को चौथा नुकसान पहुंचाया। जबकि शोएब मकसूद (19) रन आउट होकर मैदान से बाहर गए।

पाकिस्तान अपनी आधी टीम सिर्फ 79 रनों के स्कोर पर गंवा दी थी। जैसे-जैसे पाक टीम के विकेट गिर रहे थे, वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर भी टीम का खूब मजाक उड़ाया जा रहा था।

WOW #ENGvPAK pic.twitter.com/mw3xv4AGr5

— Nicholas Pooran (@29Nicholasporan) July 8, 2021

Pakistan cricket at its best ! 79 for 5 after 19 overs #ENGvPAK

— Bad Karma (@Mrigank96046592) July 8, 2021

It's Getting Boring,
Never Expected This Happening.#ENGvPAK #PAKvENG

— Ahmed dada (@_iamAhmedDaDa) July 8, 2021

Can't wait for Shoaib Akhtar's new video.#ENGvPAK

— Rashmi (@itzzRashmi) July 8, 2021
 

जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड टीम के लिए यह मैच काफी अहम माना जा रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज शुरू होने से ठीक दो दिन पहले टीम के तीन खिलाड़ी और चार स्टाफ के सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। इन तीन खिलाड़ियों में एक नाम कप्तान इयोन मॉर्गन का भी था।

मॉर्गन की जगह ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को कप्तानी सौंपने का फैसला किया गया है जिन्हें पहले अंतिम ग्यारह में जगह भी नहीं मिली थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी