फैंस ने सुरेश रैना को बर्थडे विश पर कहा, काश आप विश्वकप फाइनल में होते
सोमवार, 27 नवंबर 2023 (13:25 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम में निचले क्रम में तेजी से खेलने वाले बल्लेबाज कम ही मिले हैं। इनमें से एक बल्लेबाज थे सुरेश रैना जो आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारतीय क्रिकेट फैंस उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं तो दे रहे हैं लेकिन साथ ही इस बात का अफसोस भी मना रहे है कि उनके जैसा बल्लेबाज भारत ने वनडे विश्वकप फाइनल में मिस किया।
गौरतलब है कि खिताबी मैच में सूर्यकुमार यादव 28 गेंदों में सिर्फ 18 रन बना पाए थे। इससे पहले साल 2011 के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में सुरेश रैना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 34 रन और पाकिस्तान के खिलाफ 36 रन नाबाद बनाए थे।
33 साल के रैना दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों में शतक जड़े हैं। रैना ने 2011 विश्व कप में भारत की खिताब जीत के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण नाबाद पारी खेली थी।
As Suresh Raina celebrates his 37th birthday today, let's recall his crucial knocks during the 2011 World Cup knockouts.
Do you think India missed a player like him in World Cup 2023 at the lower order? pic.twitter.com/EQFgpV45GM
टीम इंडिया के लिए खेलीं बेहतरीन पारियां : भारत के सर्वश्रेष्ठ फील्डर्स में से एक माने जाने वाले रैना ने 30 जुलाई 2005 श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया था। चेन्नई सुपरकिंग्स के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक रैना टी-20 विश्व कप 2007, विश्वकप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीतने वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे थे।
रैना ने भारत की तरफ से 18 टेस्ट, 226 वनडे, और 78 टी20 मैच खेले। रैना के नाम 768 टेस्ट रन है, जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक है। 226 वनडे मैचों में रैन ने 5 हजार 616 रन जड़े, वनडे क्रिकेट में उनके नाम 5 शतक और 36 अर्धशतक है। 78 टी-20 मैचों में रैना के नाम 1605 रन है, जिसमें एक शतक और पांच अर्द्धशतक शामिल है। गेंदबाजी में उनके नाम 13 टेस्ट विकेट, 36 वनडे और 13 टी-20 विकेट है।