नॉटिंघम। इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल फारब्रेस ने टीम के शीर्ष बल्लेबाजों को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से सीख लेकर धैर्य और जीवट दिखाने को कहा है। भारत के खिलाफ श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में महज 161 रन सिमट गई जिन्हें दूसरी पारी में जीत के लिए 521 रन का लक्ष्य मिला है और दो दिन का खेल बाकी है।
उन्होंने कहा कि आप सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को दूसरे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से सीखते हुए देखना चहते है और कोशिश करते है कि खुद को अपने खेल के मुताबिक ढाल सके। मुझे लगता है कि फिलहाल इसके लिए उससे (कोहली) अच्छा विकल्प कोई और नहीं है। उन्होंने कहा कि कल की खराब प्रदर्शन के बाद आप उम्मीद करेंगे कि बल्लेबाज थोड़ा धैर्य और जीवट के साथ दिखाए कि वे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से है।
उन्होंने कहा कि कोहली को इस समय दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है और आपको इसके खिलाफ बहस करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। जिस तरह से उन्होंने अपने खेल को विकसित किया है और श्रृंखला में खेला है वह बिल्कुल शानदार रहा है। मुझे उसके खेल का तरीका पसंद है, जिस तरह से वह खेलता है - यह देखना शानदार है। (भाषा)