मैक्सवेल-कमिंस सहित 7 क्रिकेटर्स पर लटका दी कंगारू कप्तान ने तलवार, हो सकते हैं टी-20 विश्वकप से बाहर

शनिवार, 26 जून 2021 (11:43 IST)
मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर प्रारूपों के कप्तान आरोन फिंच ने शुक्रवार को कहा कि वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के आगामी दौरे से हटने वाले खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप की टीम चयन के दौरान ‘वास्तविक तौर पर’ अनदेखा किया जा सकता है।
 
 
इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले देश के सात शीर्ष खिलाड़ियों डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, जाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस और डेनियल सैम्स ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के आगामी दौरे पर जाने वाली टीम से विभिन्न कारणों से हटने का ऐलान किया।पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को हालांकि कोहनी में चोट के कारण विश्राम दिया गया है।
 
फिंच ने कहा कि आगामी दौरो से हटने वाले खिलाड़ियों के लिए अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप की टीम से बाहर होने का वास्तविक खतरा है क्योंकि अन्य खिलाड़ी इसके लिए अपना दावा पेश कर सकते हैं।
 
फिंच ने कहा, ‘‘ हां बहुत वास्तविक संभावना है (टी 20 विश्व कप से बाहर होने के लिए)। आपको मौजूदा लय को देखना होगा और आप उन लोगों को चुनेंगे जो अच्छा खेल रहे हैं। इस दौरे पर जाने वाले खिलाड़ियों के पास टीम में जगह बनाने का मौका होगा।’’
 
 
उन्होंने क्रिकेट डॉट एयू डॉट कॉम से कहा, ‘‘अच्छे अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन को नजरअंदाज करना वास्तव में मुश्किल होगा। तो हाँ, बिल्कुल, कुछ खिलाड़ियों के लिए प्रदर्शन में सुधार कर टीम में जगह पक्की करने का मौका होगा।’’
ऑस्ट्रेलियाई टीम सोमवार को वेस्टइंडीज के दौरे पर रवाना होगी।
 
फिंच ने वेस्ट इंडीज-बंगलादेश दौरे पर टी-20 विश्व कप की टीम में चयन योग्य प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित

 
कप्तान आरोन फिंच ने आगामी वेस्ट इंडीज और बंगलादेश के दौरे पर इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप की टीम में चयन के योग्य प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है।दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम नौ जुलाई से वेस्ट इंडीज का दौरा करेगी, जहां वह पांच टी-20 और तीन वनडे मुकाबले खेलेगी। इसके बाद वह अगस्त की शुरुआत में बंगलादेश के खिलाफ उसी की सर जमीन पर पांच टी-20 खेलेगी।
 
 
फिंच ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “ मुझे लगता है कि आगामी दौरों पर खिलाड़ियों के पास विश्व कप के लिए टीम में अपना स्थान लगभग पक्का करने का मौका होगा। मेरे हिसाब से इस समय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में सबसे अच्छी बात यह है कि जो लोग बीबीएल (बिग बैश लीग) और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें मौके मिल रहे हैं। ”
 
उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए 23 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में छह नए खिलाड़ियों को शामिल किया था। इसमें घरेलू क्रिकेट अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया है, जबकि तेज गेंदबाजी में वेस अगर के रूप में एक नए चेहरे को भी शामिल किया गया है।
 
 
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, “ मेरी राय में ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलना और अच्छा प्रदर्शन करना सबसे अच्छा है, इसलिए खिलाड़ियों के लिए इस दौरे पर टी-20 विश्व कप की टीम में अपना स्थान पक्का करने का यह पहला मौका है। बेहद अच्छे अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन को नजरअंदाज करना मुश्किल है। आपको मौजूदा फॉर्म में जाना होगा। ये स्थितियां ठीक वैसी ही होंगी, जिनका हम टी-20 विश्व कप में सामना करते हैं। विशेष रूप से सेंट लूसिया काफी मेजबानी कर रहा है और फिर बंगलादेश में खेलना जो काफी हद तक भारत या संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के समान है। ”
 
 
फिंच ने कहा, “ टीम संयोजन काफी हद तक बदल सकता है। यह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वनडे विश्व कप पर आधारित हो सकता है और मुझे लगता है कि यहां होने वाले वनडे विश्व कप के लिए हमारी टीम असल में तय हो गई है। अधिक जानकारी इकट्ठा करने के लिए आपको अपनी टीम का पुनर्गठन करते रहना होगा। हम जितनी ज्यादा पिचों पर खेलेंगे और जितना ज्यादा अपनी पारंपरिक ऑस्ट्रेलियाई विकेटों से दूर खेलेंगे उतना ही हमें सीखेंगे। ”

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी