द डेली स्टार से मुशर्रफ ने कहा, 'मेरे पिता इससे पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें सीएमएच अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इसके बाद में मैंने भी कुछ लक्षणों का अनुभव किया और मेरा टेस्ट भी पॉजिटिव आया। मैं ठीक हूं और घर में अलग-थलग रह रहा हूं। मेरी पत्नी और बच्चे का टेस्ट नेगेटिव आया है और वह बच्चे के साथ अपने माता-पिता के घर रह रही हैं।'
मुशर्रफ ने पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया है। मुशर्रफ को पिछले साल ब्रेन ट्यूमर होने का भी पता चला था और सिंगापुर में चार महीने तक उनका इलाज हुआ था। वह अपनी बीमारी से उबरने के बाद से घरेलू सर्किट में वापसी करने के लिए तैयार थे लेकिन इससे पहले ही वह कोरोना से संक्रमित हो गए।