साउथम्पटन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने टी-20 क्रिकेट में अविश्वसनीय रूप से शानदार लय बनाए रखने वाले शीर्ष क्रम के बल्लेबाज डेविड मालन की तारीफ करते हुए कहा कि बाएं हाथ ये बल्लेबाज हर बार शानदार खेल दिखा रहे हैं। इंग्लैंड के लिए 2017 में पदार्पण करने वाले मालन इस खेल के सबसे छोटे प्रारूप के 14 मैचों में एक शतक और सात अर्धशतक लगा चुके हैं।
हुसैन ने कहा, वे टी-20 क्रिकेट में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हैं। टी-20 ऐसा प्रारूप है जहां प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखना आसान नहीं है क्योंकि आपको तुरंत बड़ा शॉट खेलना होता है। वे अविश्वसनीय रूप से निरंतर प्रदर्शन कर रहे हैं।