स्टायरिस ने स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में कहा , “ यह सब कुछ पिच की स्थिति पर निर्भर करेगा। मुझे लगता है कि मैं इस बात पर ज्यादा जोर नहीं दे सकता। मेरा मानना है कि यदि बॉल घूमती है तो रोहित को संघर्ष करना पड़ सकता है। सेलेक्ट डग आउट में हमने इस बात को दिखाया है कि रोहित अपनी पारी की शुरुआत में क्रीज में अपने पैरों का मूवमेंट नहीं दिखा पाते हैं। इस स्थिति में स्विंग लेती बॉल उन्हें परेशानी में डाल सकती है।
न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिए स्टायरिस ने कहा , “न्यूज़ीलैंड की तेज गेंदबाजी को लेकर कोई रहस्य नहीं है। आप साउदी, बोल्ट और जेमिसन या डी ग्रैंडहोम को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में देख सकते हैं। वे नयी गेंद के साथ 22 से 28 ओवर तक डाल सकते हैं। उसके बाद नील वेगनर समीकरण में आएंगे और अपनी विकेट लेने की क्षमता के कारण वह भारतीय कप्तान विराट कोहली को परेशानी में डाल सकते हैं। ”
पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने विराट की टेस्ट क्रिकेट में बढ़ती वृद्धि और टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल की चुनौतियों के बारे में कहा,“मुझे लगता है कि उन्हें 2018 की तरह खुद को समय देना होगा और सोचना होगा कि उस वर्ष उन्होंने क्या किया जब उन्होंने ढेरों शतक बनाये थे।