पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक चुनेंगे पाक टीम, बने PCB के चीफ सिलेक्टर
मंगलवार, 8 अगस्त 2023 (12:50 IST)
Pakistan Cricket Board पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार को दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक को दोबारा अपना मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया। पूर्व कप्तान इंजमाम का मुख्य चयनकर्ता के रूप में यह दूसरा कार्यकाल होगा। इंजमाम ने इससे पहले 2016 से 2019 के बीच मुख्य चयनकर्ता की भूमिका निभाई थी।
विश्व कप 1992 विजेता टीम के सदस्य इंजमाम ने पिछले हफ्ते वेतनभोगी चयनकर्ता बनने पर हामी भरी थी।इंजमाम ने 120 टेस्ट में 25 शतक और 46 अर्धशतक की मदद से 49.60 की औसत से 8830 रन बनाए। उन्होंने 378 एकदिवसीय में 39.52 के औसत से 11739 रन बनाए जिसमें 10 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेला।
मुख्य चयनकर्ता के रूप में अपनी नई भूमिका में इंजमाम हारून रशीद की जगह लेंगे जिन्होंने पिछले महीने पद छोड़ दिया था।इंजमाम को कुछ महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की टीम का चयन करना होगा जिसमें अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाला 50 ओवर का विश्व कप भी शामिल है।
इंजमाम ने आईसीसी विश्व कप 2019 के लिए भी पाकिस्तान टीम का चयन किया था। इस पूर्व कप्तान को अब चार साल बाद एक और विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम का चयन करना है।विश्व कप के अलावा इंजमाम को 31 अगस्त से 17 सितंबर तक होने वाले एशिया कप के लिए भी पाकिस्तान टीम का चयन करना है।
आर्थर और ब्रैडबर्न को पाकिस्तानी टीम के साथ बनाए रखना चाहते हैं इंजमाम
पाकिस्तान के नवनियुक्त मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से जुड़े विदेशी कोच मिकी आर्थर और ग्रांट ब्रैडबर्न को उनके पदों पर बनाए रखना चाहते हैं और उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( पीसीबी) से कह दिया है कि उन्हें इन दोनों के साथ काम करने में किसी तरह की परेशानी नहीं है।
दक्षिण अफ्रीका के रहने वाले आर्थर को इस साल अप्रैल में टीम का निदेशक नियुक्त किया गया था जबकि ब्रैडबर्न को मई में मुख्य कोच बनाया गया था। अटकलें लगाई जा रही थी कि क्रिकेट तकनीकी समिति इन दोनों के कार्यकाल को सीमित कर सकती है। इस समिति में इंजमाम और मिस्बाह उल हक भी शामिल हैं।
पीसीबी सूत्रों के अनुसार इंजमाम ने इन दोनों को बनाए रखने के लिए बोर्ड के प्रमुख जका अशरफ और तकनीकी समिति के अध्यक्ष मिस्बाह को मनाने में अहम भूमिका निभाई।
सूत्रों ने कहा,वह इंजमाम थे जिन्होंने मिकी आर्थर और यहां तक कि ब्रैडबर्न के बारे में सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बोर्ड अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि उन्हें इन दोनों के साथ काम करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। (भाषा)
Inzamam-ul-Haq delves into his appointment as chief selector, navigating challenges in the role and his drive to assemble a formidable team for upcoming events