जोहानिसबर्ग। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (28 रन पर पांच विकेट) के दूसरे पारी में किए गए असाधारण गेंदबाजी की बदौलत भारत ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को 63 रन से हरा दिया। मेजबान टीम ने चायकाल तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 136 रन बना लिए थे और उसे तीसरा मैच जीतने के लिए 105 रन की जरूरत थी जबकि उसके सात विकेट शेष थे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शमी की अगुवाई में करिश्माई प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम को 73.3 ओवर में 177 रन पर समेट दिया और 63 रन से मैच जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे सत्र में मात्र 41 रन के अंदर अपने सात विकेट गंवा दिए। इन सात विकेटों में शमी ने चार विकेट निकाले। शमी ने एडेन मार्करम (4), वर्नाने फिलेंडर (10), एंडिले फेहलुकवायो (0), मोर्न मोर्कल (0) और लुंगी एनगिदी (4) के विकेट झटके। शमी ने मैच में कुल 6 विकेट लिए।