चौथे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेटरों ने बनाए पांच नए रिकॉर्ड

बुधवार, 20 जनवरी 2016 (22:20 IST)
कैनबरा। ओवल के मैदान पर आज एक बार फिर टीम इंडिया को दौरे की लगातार चौथी वनडे हार का सामना करना पड़ा। कैनबरा वनडे में शिखर धवन और विराट कोहली के शतकों ने भारत की उम्मीद जरूर जगाई लेकिन विराट के आउट होते ही भारतीय पारी पर हार की एक तरह से मुहर लग गई। इस मैच में पांच नए कीर्तिमान भी स्थापित हुए, जो इस प्रकार हैं...
1. विराट कोहली का 25वां शतक : चौथे वनडे में विराट ने 25वां एकदिवसीय शतक बनाया और सबसे कम पारियों में 25 सेंचुरी का रिकॉर्ड बना डाला। विराट से पहले यह कीर्तिमान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम था। तेंदुलकर ने 234 पारियों में यह कारनामा किया था। विराट ने 162 पारियों में ही 25वां शतक बनाया। विराट ने 25 में से 15 शतक लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाए हैं और ज्यादातर मौकों पर भारत जीता है लेकिन ओवल के मैदान पर वह 25 रन से हार गया। 
 
2. शिखर धवन का नया कारनामा : सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी नया रिकॉर्ड बनाया। वे 72 पारियों में 3000 एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। शिखर से पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 75 पारियों में सबसे तेज 3000 बनाए। वैसे अभी तक 57 पारियों में सबसे तेज 3000 रनों का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम दर्ज है। 
 
3. दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड : 2012 के बाद यह पहला मौका है जब टीम इंडिया ने लगातार चार वनडे मैचों में दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई है। दोनों मौकों पर विराट कोहली इस साझेदारी का हिस्सा रहे हैं। आज शिखर धवन और कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 212 रन जोड़े गए। इससे पहले 2012 में 205, 148, 133 और 173 रनों की लगातार चार साझेदारियां हुई थीं।
 
4. विराट कोहली 'विराट' कमाल : विराट कोहली लगातार चार वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सुनील गावस्कर 1985-86 में वर्ल्ड सीरीज कप में 59, 92, 77 और 72 रनों की पारी खेल चुके हैं।
 
5- ईशांत शर्मा का शर्मनाक प्रदर्शन : ईशांत शर्मा कैनबरा में चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे महंगे भारतीय साबित हुए। ईशांत ने इस मैच में 77 रन खर्च किए। इससे पहले यह रिकॉर्ड देवाशीष मोहंती के नाम था, जिन्होंने सन् 2000 में होबार्ट में खेले गए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 76 रन लुटाए थे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें