गांधी-मंडेला सीरीज को लेकर हुई बातचीत

बुधवार, 3 जून 2015 (16:05 IST)
जोहानसबर्ग। क्रिकेट साऊथ अफ्रीका (सीएसए) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड दोनों देशों के बीच अगले दो सालों में प्रस्तावित गांधी-मंडेला सीरीज को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
सीएसए के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने टीम की नई किट के लांच के लिए आयोजित सामारोह में यह बात कही। लोर्गट ने कहा, 'भारत ने दोनों देशों के बीच एक आइकन सीरीज के विचार का जोरदार स्वागत किया है।
 
इसलिए हमलोग भारत में चार टेस्ट मैच खेलेंगे और वे लोग इतने ही मैच खेलने के लिए 2018 में दक्षिण अफ्रीका आएंगे। हमलोग इसे मंडेला-गांधी श्रृंखला का नाम देना चाहते हैं। हम लोग इसके सभी पहलुओं के विकास पर काम कर रहे हैं।' उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के कुछ क्रिकेट खिलाड़ियों की अपार क्षमता की भी तारीफ की।
 
लोर्गट ने कहा, 'वे लोग आईपीएल समेत अन्य लीग में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वे लोग पूरे विश्व में अपना दबदबा बना पाने में समर्थ हैं।' उन्होंने कहा कि सीएसए ने पिछले डेढ़ साल में टी20 क्रिकेट पर ध्यान दिया है और उनका ध्यान अब अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्वकप पर है।
 
लोर्गट ने क्रिकेट किट के संदर्भ में कहा कि पहले कुछ भी पहनना मायने नहीं रखता था लेकिन आज तकनीक के युग में किट से काफी फर्क पड़ता है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें