गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया से कहा, अच्छा क्रिकेट खेलें या निराशाजनक परिणाम के लिए तैयार रहें

WD Sports Desk

गुरुवार, 28 नवंबर 2024 (10:53 IST)
India vs Australia Border Gavaskar Trophy : भारतीय टीम की काबिलियत पर पूरा भरोसा करने वाले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने सोमवार को कहा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया या तो अच्छा खेल दिखाए या निराशाजनक नतीजे के लिए तैयार रहे।
 
कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अगुवाई में भारतीय टीम ने श्रृंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 दिन के अंदर 295 रन से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम इस जीत से घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली 0-3 की करारी शिकस्त से उबरने में काफी हद तक सफल रही।
 
गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम का प्रदर्शन दोनों देशों की मीडिया की रिपोर्ट के विपरीत था। उन्होंने कहा कि भारत को ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाए रखना होगा क्योंकि अभी चार और टेस्ट बाकी हैं।

ALSO READ: बॉस टॉक्सिक है, IPL मीम पर LSG के मालिक संजीव गोयनका को टॉक्सिक कहने पर भाई हर्ष ने किया कमेंट

गांगुली ने यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी के इतर प्रसारकों से कहा, ‘‘ मैंने (श्रृंखला से पहले) कुछ साक्षात्कार दिए और उस में मुझ से न्यूजीलैंड की हार का जिक्र कर के ऐसे सवाल पूछे जाते थे कि हम ऑस्ट्रेलिया में बड़ी शिकस्त का सामना करेंगे।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ जाहिर है ऑस्ट्रेलिया की मीडिया में इस तरह की खबरें थी कि भारतीय टीम बुरी तरह से हारेगी। अब देखिए शुरुआती टेस्ट मैच में किसे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। भारत में प्रतिभा की भरमार है।’’
 
उन्होंने चेहरे पर मुस्कान के साथ कहा, ‘‘ अब यह ऑस्ट्रेलिया के ऊपर है कि वह अच्छा खेले या बड़ी निराशा के लिए तैयार रहे।’’
 
इस पूर्व भारतीय दिग्गज ने टीम के समग्र प्रदर्शन पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, ‘‘ बुमराह को इस तरह से गेंदबाजी करना देखना शानदार है। विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑस्ट्रेलिया मे अपना पहला टेस्ट खेल रहे 22 साल के यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने कमाल का प्रदर्शन किया। शानदार।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं हैदराबाद के खिलाड़ी नीतिश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy ) से काफी प्रभावित हूं। हमारे तेज गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। वह इस बड़े टेस्ट मैच में कभी दबाव में नहीं दिखे। यही भारतीय क्रिकेट की खूबी है।’’
 
गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम को अब एडिलेड (Adelaide) में होने वाले दिन-रात्रि टेस्ट मैच के लिए गुलाबी गेंद से सामंजस्य बैठाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
 
उन्होंने कहा, ‘‘अगला टेस्ट काफी अहम है क्योंकि यह दिन-रात्रि टेस्ट है और एडीलेड में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। भारतीय टीम को गुलाबी गेंद से सामंजस्य बनाना होगा। मैं भारत को इस श्रृंखला को जीतते हुए देख रहा हूं।’’  (भाषा) 


ALSO READ: Adelaide Test : रोहित शर्मा के आने के बाद केएल राहुल को टीम में मिलेगी जगह? Playing XI देखना होगा दिलचस्प

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी