विराट कोहली साल 2017 से लेकर वनडे क्रिकेट के सरताज थे लेकिन 14 अप्रैल को आधिकारिक तौर पर यह ताज बाबर आजम के सिर पर सज गया था। कोहली 1,258 दिन तक बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर कायम रहे जो तीन साल से ज्यादा समय रहा।विराट अक्टूबर 2017 के बाद से पहली बार नंबर एक स्थान से हटे हैं। विराट ने तब दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को नंबर एक स्थान से हटाया था।
नंबर 1 वनडे रेंकिंग प्राप्त करने वाले बाबर आजम मात्र चौथे पाकिस्तानी बल्लेबाज बने थे। बाबर ने हमवतन जहीर अब्बास (1983-84), जावेद मियांदाद (1988-89) और मोहम्मद यूसुफ (2003) की तरह नंबर एक वनडे बल्लेबाज की उपलब्धि हासिल की थी। 18 साल बाद पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर 1 के पायदान पर पहुंचने के कारण उन्हें अप्रैल महीने का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीतने में ज्यादा तकलीफ महसूस नहीं हुई।
शतक ना लगा पाना भारी पड़ा कोहली को
विराट ने अपना आखिरी वनडे शतक 14 अगस्त 2019 को पोर्ट आफ स्पेन में वेस्ट इंडीज के खिलाफ नाबाद 114 रन के रूप में बनाया था, लेकिन उसके बाद से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकल पाया है, हालांकि इस दौरान वह तीन बार 80 रन से आगे निकले हैं।