कुंबले के चैंपियंस ट्रॉफी के इस्तीफे के बाद से ही भारतीय टीम के लिए अब नया कोच खोजा जा रहा है जिसमें पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और रवि शास्त्री सरीखे नाम शामिल हैं। हालांकि कर्स्टन भारतीय टीम के सफल कोचों में गिने जाते हैं जो 2008 से 2011 के बीच कोच रहे और टीम को 2011 विश्वकप दिलवाने में भी उनकी अहम भूमिका रही थी।
कर्स्टन के तीन वर्ष के कार्यकाल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से सीरीज जीतीं और दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई जबकि विश्वकप उनकी बड़ी उपलब्धि रहा जिसके ठीक बाद वह अपने पद से हट गए थे। कुंबले के इस्तीफे के बाद एक बार फिर उनका नाम इस पद के लिए सामने आ रहा है लेकिन पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कोच ने इन खबरों का खंडन किया है।