गौतम पर 'गंभीर' नहीं हैं चयनकर्ता

गुरुवार, 23 जुलाई 2015 (20:21 IST)
नई दिल्ली। टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और लेग स्पिनर अमित मिश्रा की एक के बाद एक वापसी हो गई है लेकिन बाएं हाथ के धुरंधर ओपनर गौतम गंभीर पर चयनकर्ता कतई ‘गंभीर’ नहीं हैं।
राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रमुख संदीप पाटिल और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर श्रीलंका दौरे के लिए गुरुवार को यहां भारतीय टीम घोषित कर रहे थे। 
 
सवालों के बीच पाटिल से पूछा गया कि क्या ओपनर गौतम गंभीर पर कोई विचार किया गया, पाटिल ने दो शब्दों में इसका जवाब दिया, गंभीर पर कोई विचार नहीं किया गया।
 
इससे जाहिर होता है कि गंभीर इस समय राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की योजनाओं से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं। हरभजन को लंबे समय बाद बांग्‍लादेश दौरे में भारतीय टीम में शामिल किया गया जबकि मिश्रा को श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है। 
 
दो पुराने स्पिनरों की वापसी को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही थी कि आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गंभीर पर टीम में वापसी के लिए कोई विचार किया जाएगा।
 
लेकिन जिस तरह का जवाब पाटिल ने दिया इससे यह स्पष्ट होता है कि गंभीर के लिए अब टीम इंडिया में वापसी काफी मुश्किल हो गई है। गंभीर ने अपनी फार्म वापिस करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में पूर्व धाकड़ बल्लेबाज जस्टिन लेंगर के मार्गदर्शन में हाल में कड़ा अभ्यास भी किया था। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें