गौतम गंभीर बोले, कोलकाता नाइटराइडर्स के पास बैकअप के ज्यादा विकल्प नहीं

शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019 (15:40 IST)
नई दिल्ली। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि उनकी पूर्व आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के पास बैकअप के ज्यादा विकल्प नहीं है और टीम प्रबंधन को खिलाड़ियों की नीलामी में हरफनमौलाओं पर बोली लगानी चाहिए थी।
 
कोलकाता टीम ने पैट कमिंस को 15.50 करोड़ रुपए में खरीदा जिससे वे आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए। केकेआर ने इंग्लैंड के विश्व कप विजेता इयोन मोर्गन को 5 करोड़ 25 लाख रुपए और भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 4 करोड़ रुपए में खरीदा।
 
गंभीर ने 'स्टार स्पोटर्स क्रिकेट लाइव' शो में कहा कि अगर टीम को समग्र रूप में देखे तो आंद्रे रसेल, इयोन मोर्गन या सुनील नारायण का कोई विकल्प नहीं है। इयोन मोर्गन को चोट लगने पर टीम के पास मध्यक्रम का कोई बल्लेबाज नहीं है।
 
केकेआर को 2012 और 2014 में खिताब दिला चुके गंभीर ने कहा कि पैट कमिंस के चोटिल होने पर लोकी फर्ग्युसन हैं लेकिन शीर्षक्रम में कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कमिंस अपने दम पर कुछ मैच जिताकर अपनी कीमत को सही साबित करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी