विजय हजारे ट्रॉफी में गौतम गंभीर ने ठोंके 151 रन, दिल्ली 165 रन से जीता

शुक्रवार, 28 सितम्बर 2018 (18:57 IST)
नई दिल्ली। कप्तान गौतम गंभीर (151) के लिस्ट 'ए' में अपने सर्वश्रेष्ठ स्कोर और ध्रुव शौरी (नाबाद 99) की बेहतरीन पारियों से दिल्ली ने शुक्रवार को विजय हजारे एकदिवसीय टूर्नामेंट के अपने एलीट ग्रुप 'बी' मैच में केरल को 165 रन के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट में वापसी कर ली।
 
 
केरल ने टॉस जीतने के बाद दिल्ली को पहले कप्तानी का मौका दिया जिसका फायदा उठाते हुए मेजबान टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 3 विकेट पर 392 रन बना दिए। सचिन बेबी की कप्तानी वाली केरल इसके जवाब में 8 विकेट पर 227 रन ही बना सकी।
 
दिल्ली की 5 मैचों में यह तीसरी जीत है। वह अपने ग्रुप 'बी' में 14 अंक लेकर बेहतर रन रेट के आधार पर शीर्ष पर है जबकि इतने ही अंक लेकर आंध्र दूसरे नंबर पर है। दिल्ली को पिछले मुकाबले में ओडिशा से 9 रन से करीबी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
 
दिल्ली की पारी में ओपनर एवं विकेटकीपर उन्मुक्त चंद (69 रन) और गंभीर ने अच्छी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी की। उन्मुक्त ने 88 गेंदों की पारी में 9 चौके लगाए। गंभीर ने 104 गेंदों में 18 चौके और 4 छक्के लगाकर 151 रन की शतकीय पारी खेली, जो उनकी लिस्ट 'ए' क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ पारी है तथा 20वां शतक है।
 
36 वर्षीय बल्लेबाज अपनी इस पारी के बाद रिटायर्ड आउट हुए जबकि तीसरे नंबर के बल्लेबाज शौरी ने 69 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्के लगाकर नाबाद 99 रन बनाए, जो उनका 7वां लिस्ट 'ए' अर्द्धशतक है। उन्होंने प्रांशु विजयरन (नाबाद 48) के साथ चौथे विकेट के लिए अविजित 92 रन जोड़े। शौरी शतक पूरा नहीं कर सके।
 
केरल की पारी में मध्यक्रम के बल्लेबाज एवं कप्तान सचिन ने 47 और वीए जगदीश ने 59 रन की बड़ी पारियां खेलीं। दिल्ली की तरफ से पवन नेगी ने 41 रन पर सर्वाधिक 3 विकेट लिए जबकि नीतीश राणा और नवदीप सैनी को 2-2 विकेट मिले। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी