गंभीर, युवराज और गेल का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए

रविवार, 14 जनवरी 2018 (19:29 IST)
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए अपनी-अपनी टीमों की ओर से रिटेन नहीं किए गए गौतम गंभीर, युवराज सिंह और क्रिस गेल का नीलामी प्रक्रिया में इस बेस प्राइस दो करोड़ रुपए है। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर, युवराज सिंह, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह तथा अजिंक्य रहाणे सहित कुल 1122 खिलाड़ी आईपीएल के 11वें सत्र के लिए नीलामी प्रक्रिया में उतरेंगे।


बेशुमार दौलत से भरपूर आईपीएल के 11वें संस्करण के लिए इस बार 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में नीलामी प्रक्रिया आयोजित की जाएगी जिसमें आठ फ्रेंचाइजी टीमें 282 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 1122 खिलाड़ियों की बोली लगाएगी। इन 1122 खिलाड़ियों में 281 खिलाड़ी अनुभवी और 778 भारतीयों सहित 838 गैर अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं।

क्रिकइन्फों के अनुसार 13 भारतीय और 23 ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनका बेस प्राइस इस बार दो करोड़ रुपए हैं। जिन भारतीय खिलाड़ियों का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए हैं उनमें गौतम गंभीर, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, मुरली विजय, अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, कर्ण शर्मा, रोबिन उथप्पा।

इसके अलावा दो करोड़ रुपए के बेस प्राइस सूची में कुछ विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं इनमें ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, राशिद खान, क्रिस लिन, ग्लैन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जेम्स फॉकनर, जोश हैजलवुड, मिशेल जॉनसन, कैमरून व्हाइट, इयोन मोर्गन, लियाम प्लंकेट, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, कॉरी एंडरसन, ब्रैंडन मैकुलम, क्विंटन डी कॉक, एंजेलो मैथ्यूज। आईपीएल के 11वें संस्करण में हाल में समाप्त हुए रिटेनशन में फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों ने 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया था।

लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स को दो बार चैंपियन बनाने वाले बल्लेबाज गौतम गंभीर को उनकी टीम ने रिटेन नहीं किया था। यही स्थिति लंबे समय मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले हरभजन और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के क्रिस गेल की रही थी। 1.5 करोड़ रुपए के बेस प्राइस में जो रूट, आरोन फिंच, अमित मिश्रा, डेविड मिलर, एविन लुईस, फाफ डू प्लेसिस, हैरी गुर्ने, हाशिम अमला, जैसन होल्डर, जोस बटलर, कैगिसो रबादा, केन विलियम्सन, कुलदीप यादव, लेंडल सिमंस और मार्क वुड, मोइन अली, मोहित शर्मा, नाथन कुल्टर नाइल, नाथन लियोन, पीटर हैंड्सकोंब, रवि बोपारा, शान मार्श, स्टीवन फिन, ट्रेविस हैड, ट्रेंट बोल्ट, वाशिंगटन सुंदर।

एक करोड़ रुपए के बेस प्राइस में शामिल खिलाड़ियों में कार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस जार्डन, डेल स्टेन, डेनियल क्रिस्टियन, ड्वेन स्मिथ, जेपी डूमिनी, लसित मलिंगा, मनीष पांडे, मिशेल मैक्लेनेगन, मोहम्म्द सिराज, मोहम्मद शमी, इमरान ताहिर, मुस्ताफिजुर रहमान, पार्थिव पटेल, पियूष चावला, सैम बीलिंग्स, सैमुअल बद्री, संजू सैमसन, शाकिब अल हसन, शेन वाटसन, टिम साउदी, उमेश यादव और विनय कुमार भी शामिल है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी