गेल ने छक्का मारकर ड्रोन को आसमान से जमीन पर गिराया

शनिवार, 20 जून 2015 (17:34 IST)
विश्व क्रिकेट में अपनी तूफानी क्रिकेट के लिए अपना लोहा मनवा चुके क्रिस गेल ने हाल ही में एक जबरदस्त छक्का लगाकर एक ड्रोन को उड़ा डाला।
गेल और इंग्लैंड के केविन पीटरसन के बीच आसमान में उड़ रहे ड्रोन को हिट करने का मुकाबला था। यह एक अलग किस्म की प्रतियोगिता थी, जिसे कैरिबियाई प्रीमियर लीग को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था।
 
इस प्रतियोगिता में दोनों बल्लेबाजों को मशीन के द्वारा फेंकी गई गेंद पर प्रहार करके ऊपर उड़ रहे ड्रोन को हिट करना था जो लगातार ऊंचाई पर उड़ रहा था।
 
यह सिलिसिला थोड़ी देर तक चलता रहा और आखिरकार गेल को सफलता हाथ लगी और उन्होंने ड्रोन को एक जबरदस्त प्रहार से हिट किया और ड्रोन दो टुकड़े के साथ जमीन पर गिर पड़ा।
 
पीटरसन यह कारनामा करने से मामूली अंतर से चूक गए। उल्लेखनीय है कि इसके पहले गेल ने सबसे लंबा छक्का लगाने की प्रतियोगिता में भी पीटरसन को हराया था।           

वेबदुनिया पर पढ़ें