ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल से बाहर

मंगलवार, 17 मई 2016 (10:44 IST)
मोहाली। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल मांसपेशियों के खिंचाव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गए और वह किंग्स इलेवन पंजाब के इस सत्र में बचे हुए दो मैचों में नहीं खेलेंगे।
 
पंजाब की टीम अंतिम चार में जगह बनाने की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है और मैक्सवेल आराम करने के लिए स्वदेश रवाना हो गए ताकि वह वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए समय पर फिट हो जाएं।
 
इस तरह मैक्सवेल आईपीएल के इस सत्र से बाहर होने वाले अपने कप्तान स्टीव स्मिथ, मार्श बंधु शॉन और मिशेल, तेज गेंदबाज जान हेस्टिंग्स की सूची में शामिल हो गए।
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बुपा सपोर्ट टीम फिजियो डेविड बीकले ने कहा कि बीती रात के मैच के बाद ग्लेन के पेट के बाएं हिस्से में दर्द बढ़ गया और उनकी चोट का आकलन करने और उपचार के लिए उनकी वापसी का फैसला लिया गया।
 
उन्होंने कहा कि अभी तक की सूचना से यह चोट ऐसी नहीं है कि वह इस दौरे में भाग नहीं ले सकें लेकिन इस महीने के अंत में वेस्टइंडीज के लिए रवाना होने से पहले हम उन्हें उबरने के लिए जरूरी समय देना चाहेंगे। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें