ग्लेन मैक्सवेल कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं ये सभी जानते हैं। अपनी वाली पर आएं तो गेंदबाजों की शामत आना निश्चित होती है। कई बार हम उनका रौद्र रूप देख चुके हैं, लेकिन 19 जनवरी 2022 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मैक्सवेल ने लाइफ टाइम इनिंग खेल डाली। बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की ओर से होबार्ट हरीकेंस के खिलाफ खेलते हुए मैक्सवेल ने मात्र 64 गेंदों पर 154 रन ठोंक डाले जिसमें 22 चौके और 4 छक्के शामिल थे। ओवर खत्म हो गए इसलिए मैक्सवेल नाबाद रहे वरना कहां जाकर रूकते कहा नहीं जा सकता था। मैक्सवेल की टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 273 रन बनाए जिसके जवाब में होबर्ट हरीकेन्स 167 रन ही बना पाई और 106 रनों से मैच हार गई।
मैक्सवेल की पारी कितनी तूफानी थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि होबार्ट हरीकेन्स को 8 गेंदबाजों से गेंद फिकवानी पड़ी और सभी का इकोनोमी रेट 10 से ज्यादा था। ऐसा टी-20 के इतिहास में पहली बार हुआ है। मैक्सवेल ने मैदान के चारों ओर मारा और रनों की बरसात कर डाली। गेंदबाजों को समझ नहीं आ रहा था कि वे कहां पर गेंद फेंके।