IPL 10 : सुरेश रैना चोटिल, गुजरात लायंस के लिए बेहद जरूरी है जीत
शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017 (14:45 IST)
राजकोट। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर आत्मविश्वास से भरी गुजरात लॉयंस शनिवार को खिताब की प्रबल दावेदार मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को आईपीएल के मैच में उतरेगी तो उसका इरादा जीत की इस लय को कायम रखने का होगा।
लॉयंस खेमा उम्मीद करेगा कि उनके कप्तान सुरेश रैना पूरी तरह से फिट हो जाएं। रैना ने 30 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए लेकिन फील्डिंग के दौरान कंधे पर चोट लगा बैठे। बल्लेबाजी के दौरान भी वे दर्द से जूझते दिखे। रैना इस मुकाम पर मैच से बाहर नहीं रहना चाहेंगे, जो टूर्नामेंट में 309 रन बना चुके हैं।
मुंबई इंडियंस 8 में से 6 मैच जीत चुकी है जबकि गुजरात 3 ही मैच जीत पाई है। मुंबई को दोनों मैचों में राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स ने हराया। टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीमों में से एक मुंबई 2 और जीत दर्ज करके प्लेऑफ में जगह पक्की करना चाहेगी। दूसरी ओर लॉयंस को अगले 6 मैचों में से 5 जीतने होंगे, क्योंकि यहां चूकने से प्लेऑफ में उनके प्रवेश की उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा।
ड्वेन ब्रावो की चोट से टीम के संतुलन पर असर पड़ा है लेकिन आरसीबी को हराकर अब उन्होंने सही संयोजन तलाश लिया है। जेम्स फाकनेर और एंड्रयू टाए ने गेंदबाजी में विविधता दिखाई है जबकि शीषर्क्रम में ब्रेंडन मैक्कुलम और आरोन फिंच प्रभावी रहे हैं। उनके पास बासिल थम्पी जैसी नई खोज भी है, जो यार्कर फेंकने में माहिर है। नत्थू सिंह ने भी अपनी प्रतिभा के संकेत दिए हैं। मध्यक्रम में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन अच्छा रहा है।
प्रतिभा की बात करें तो मुंबई इंडियंस काफी आगे है। जोस बटलर के साथ उनके पास कप्तान रोहित शर्मा जैसा आक्रामक बल्लेबाज हैं जबकि कीरोन पोलार्ड अपने दम पर मैच जिता सकते हैं। हार्दिक और कृणाल पंड्या का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है जबकि मिशेल जॉनसन और मिशेल मैक्लीनागन तेज गेंदबाजी में प्रभावी रहे हैं। हरभजन सिंह 7 मैचों में 5.88 की इकॉनॉमी रेट से गेंदबाजी कर चुके हैं। उन्हें भले ही 4 विकेट मिले लेकिन वे काफी किफायती साबित हुए।