रणजी में हुआ रोमांचक मैच जिसमें 109 रन भी नहीं बना पाई यह टीम (Video)

WD Sports Desk

सोमवार, 15 जनवरी 2024 (16:58 IST)
स्पिनर सिद्धार्थ देसाई सात विकेट की बदौलत रणजी ट्रॉफी में एलिट ग्रुप-सी के रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने कर्नाटक को छह रन से दिया है।

चौथी पारी में कर्नाटक के सामने जीत के लिए महज 109 रनों का लक्ष्य था लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक को 103 रन पर समेट दिया। हालांकि एक समय कर्नाटक की टीम ने बिना विकेट खोए 50 रन बना लिये। उसके बाद गुजरात के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई ने सात विकेट लेकर में कर्नाटक को ऑलआउट कर दिया।

Gujarat Win

What a match. What a fightback. What a finish!

They bowl Karnataka out for 103 and successfully defend 109 in the fourth innings.@IDFCFIRSTBank | #RanjiTrophy | #GUJvKAR

Scorecard  https://t.co/Hguuh0FJFo pic.twitter.com/dHdn6CqS40

— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 15, 2024
कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात की टीम ने क्षितिज पटेल 95 रन और उमंग कुमार 72 रनों अर्धशतकीय पारी की बदौलत 264 रन बनाएं। कर्नाटक की ओर से वासुकी कौशिक ने चार विकेट लिये। प्रसिद्ध कृष्णा, रोहित कुमार, शुभांग हेगड़े और विजयकुमार को दो-दो विकेट मिले।

कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज आर समर्थ 72 रन और कप्तान मयंक अग्रवाल ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 172 रनों की साझेदारी की। अग्रवाल ने सिर्फ 124 गेंदों में 17 चौके और एक छक्के की मदद से 109 रन बनाये। वहीं देवदत्त पडिक्कल ने 42 और अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे ने 88 रन बनाये। कर्नाटक की टीम पहली पारी में 374 रन बनाये और उसे पहली पारी के आधार पर 110 रन की बढ़त मिली।

गुजरात ने दूसरी पारी में 52 रन पर चार विकेट गंवा दिये इसके बाद मनन हिंगरजिया (56) और क्षितिज पटेल (26) ने पारी को संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने पांचवें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। उमंग कुमार 56 रन बनाये। गुजरात की पूरी टीम सिर्फ 219 रन पर ऑल आउट हो गई और कर्नाटक को महज 109 रनों का लक्ष्य मिला।

I.C.Y.M.I

7 performance!

Siddharth Desai's splendid seven-wicket haul helped Gujarat pull off a spectacular win over Karnataka.

Relive this special spell of 7/42 @IDFCFIRSTBank | #RanjiTrophy | #GUJvKAR pic.twitter.com/PYnbOh0CVZ

— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 15, 2024
इसके बाद गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक को 103 रन पर समेटते हुए मुकाबला छह रन से जीत लिया।गुजरात की ओर से सिद्धार्थ देसाई ने सात विकेट लिये। रिंकेश वाघेला को तीन विकेट मिले।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी