GTvsMI गुजरात टाइटंस ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 56वें मैच में टॉस जीतकर मुम्बई इंडियंस के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।आज यहां गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टॉस के बाद गिल ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि विकेट में अधिक बदलाव होगा, ज़रूरी है कि स्कोर बोर्ड पर लक्ष्य हो और फिर हम उसका पीछा करें। हमारे लिए बतौर टीम अपना सर्वश्रेष्ठ देना ही सबसे अहम है। हमारी टीम में एक बदलाव है। वॉशिंगटन सुंदर की जगह आज अरशद खेल रहे है।
वहीं मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि हमें बल्लेबाज़ी करने में कोई दिक्कत नहीं है। यहां काफी तेज हवा चल रही है, ऐसे हालात में दूसरी पारी में गेंदबाज़ी करना भी ठीक रहेगा। हमें अपनी रणनीति पर टिके रहना होगा और पूरे 20 ओवर तक बेहतरीन और आक्रामक प्रदर्शन करना होगा। टीम में कोई बदलाव नहीं है।