7 विकेट लेकर एंडरसन के विदाई टेस्ट में सुर्खियां बटोरी पहला टेस्ट खेल रहे इस गेंदबाज ने (Video)

WD Sports Desk

गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (12:34 IST)
ENGvsWI गस एटकिंसन (7 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में महज 121 रन पर ढ़ेर कर दिया और उसके बाद बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 88 रन बनाकर मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है।

आज यहां लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से पर्दापण करने उतरे गस एटकिंसन ने घातक गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए वेस्टइंडीज को पहली पारी में महज 121 रन पर ढेर कर इस मैच को यादगार बना दिया।

A debutant's dream!
Atkinson on  @HomeOfCricket#ENGvWI Day One Highlights pic.twitter.com/t6xXg0Ywzp

— England Cricket (@englandcricket) July 11, 2024
इसी के साथ एटकिंसन इंग्लैंड की ओर से पर्दापण टेस्ट में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बने हैं। मिकाइल लुइस (27) कावेम हॉज (24) लिक अथानाजे (23), जेसन होल्डर (शून्य), जोशुआ डिसिल्वा (शून्य), अलजारी जोसेफ (17) और शमर जोसफ (शून्य) को आउट हुये। गुडाकेश मोटी (14) रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 41.4 ओवर में 121 रन पर सिमट गई।

इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन सात विकेट लिये। जेम्स एंडरसन, क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।इंग्लैंड ने आज दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 88 रन बना लिये है। जैक क्रॉले (38) और ओली पोप (42) रन बनाकर क्रीज पर थे। बेन डकेट (3) के रूप में इंग्लैंड का एकमात्र विकेट गिरा। उन्हें जेडन सील्स ने आउट किया।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी