अभ्यास मैच के पहले दिन हनुमा विहारी का शतक, भारत का स्कोर 263/9
शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 (11:32 IST)
हैमिल्टन। न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन हनुमा विहारी के शानदार शतक की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खो कर 263 रन बनाए।
हनुमा विहारी ने 182 गेंदों में 101 रन तथा चेतेश्वर पुजारा ने 93 रन बनाए। इनके अलावा अंजिक्य रहाणे (18) एकमात्र भारतीय बल्लेबाज रहे जिन्होंने दहाई का अंक छुआ।
पृथ्वी शाह (0), मयंक अग्रवाल (1) और शुभमान गिल (0) अवसर का लाभ उठाने में नाकाम रहे। न्यूजीलैंड स्कॉट कुग्लेन ने 40 रन दे कर तीन विकेट और ईश सोढ़ी ने 72 रन दे कर तीन विकेट लिए।