इस बीच हरभजन ने भी तमिल में ट्वीट करके निर्माताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘तमिलनाडु की धरती से थलइवर, थाला और थलपति निकले हैं।’ उनका इशारा सुपरस्टार रजनीकांत, अजीत और विजय की ओर था।
किस्मत के धनी हरभजन सिंह ने जिस जगह भी हाथ डाला, वहां से सोना निकाला। यह जरूर है कि उनका बचपन अभावों में बीता लेकिन अपने क्रिकेट हुनर से उन्होंने दौलत के साथ ही साथ शोहरत भी खूब बटोरी। फिल्म अभिनेत्री गीता बसरा उनकी जीवन संगिनी बनीं। भज्जी एक सुंदर सी बेटी के पिता भी हैं।
हरभजन सिंह का करियर : 39 वर्षीय हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट मैचों में 417 (बेस्ट 84/8), 236 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 269, 28 टी20 में 25 और 160 आईपीएल मैचों में 150 विकेट लिए हैं।
टेस्ट मैच में लगाया शतक : भज्जी ने गेंद के साथ ही साथ अपने बल्ले से भी कमाल दिखाया है। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2225 रन बनाए, जिसमें 115 रन उच्चतम है। इसके अलावा वनडे में 1237, टी20 में 108 और आईपीएल में 829 रन उनके नाम हैं।