तमिल फिल्म में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाएंगे 861 विकेट लेने वाले स्टार क्रिकेटर हरभजन सिंह

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019 (18:22 IST)
चेन्नई। भारतीय क्रिकेटरों ने मैदान पर तो अपने जौहर दिखलाएं ही हैं लेकिन अब मैदान से बाहर निकलकर वे सिल्वर स्क्रीन पर भी अपनी धूम मचाने जा रहे हैं। पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के तमिल सिनेमा में काम करने की बिलकुल ताजा खबर के बाद अब हरभजन सिंह भी तमिल सिनेमा में पदार्पण करने जा रहे हैं।

यह खबर चौंकाने वाली है कि 'टर्बनेटर' के नाम से मशहूर हरभजन सिंह अभिनेता संतानम की फिल्म ‘डिकीलूना’ में काम करेंगे। इस फिल्म के निर्माताओं ने बताया कि फिल्म में हरभजन का अहम किरदार है।
इस बीच हरभजन ने भी तमिल में ट्वीट करके निर्माताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘तमिलनाडु की धरती से थलइवर, थाला और थलपति निकले हैं।’ उनका इशारा सुपरस्टार रजनीकांत, अजीत और विजय की ओर था।

ऐसा लगता है कि हरभजन सिंह तमिल रास आ गई है। यही कारण है कि आईपीएल में पिछले सीजन में वे धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने। इससे पहले वे 4 बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे।
 
भारतीय क्रिकेट टीम से संन्यास लेने के बाद हरभजन सिंह दो किरदारों में नजर आए। भज्जी ने आईपीएल नहीं छोड़ा और टीवी न्यूज चैनल पर क्रिकेट एक्सपर्ट बनने के अलावा वे आईसीसी वर्ल्ड कप में एक मंजे हुए क्रिकेट कमेंटरर की भूमिका में भी नजर आए।
 
किस्मत के धनी हरभजन सिंह ने जिस जगह भी हाथ डाला, वहां से सोना निकाला। यह जरूर है कि उनका बचपन अभावों में बीता लेकिन अपने क्रिकेट हुनर से उन्होंने दौलत के साथ ही साथ शोहरत भी खूब बटोरी। फिल्म अभिनेत्री गीता बसरा उनकी जीवन संगिनी बनीं। भज्जी एक सुंदर सी बेटी के पिता भी हैं। 

हरभजन सिंह का करियर : 39 वर्षीय हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट मैचों में 417 (बेस्ट 84/8), 236 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 269, 28 टी20 में 25 और 160 आईपीएल मैचों में 150 विकेट लिए हैं।

टेस्ट मैच में लगाया शतक : भज्जी ने गेंद के साथ ही साथ अपने बल्ले से भी कमाल दिखाया है। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2225 रन बनाए, जिसमें 115 रन उच्चतम है। इसके अलावा वनडे में 1237, टी20 में 108 और आईपीएल में 829 रन उनके नाम हैं।
तस्वीर सौजन्य : फेसबुक 

वेबदुनिया पर पढ़ें