विराट को आउट करने का प्लान हमारे पास है : हरभजन

गुरुवार, 19 मई 2016 (19:30 IST)
नई दिल्ली। आईपीएल नौ में करिश्माई बल्लेबाजी कर रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली इस समय गेंदबाजों के लिए बेशक खौफ का पर्याय बन चुके हों लेकिन मुंबई इंडियन्स के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि उनकी टीम के पास विराट को आउट करने का प्लान है।
          
हरभजन ने गुरूवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में मोबाइल स्पोर्टिंग एप 'बॉलर' लांच करने के बाद संवाददाताओं के सवालों के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा यदि विराट को आउट करना है तो उनसे डरना नहीं चाहिए। आपको उन्हें आउट करने की कोशिश करनी चाहिए। 
        
यह पूछने पर कि विराट इस समय जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं तो उन्हें कैसे आउट किया  जा सकता है, ऑफ स्पिनर ने इस दिग्गज भारतीय बल्लेबाज की तारीफ करते हुए कहा कि विराट ने इस सत्र में जैसी बल्लेबाजी की है उससे लगता है कि वह एक अलग ही स्तर के बल्लेबाज नजर आ रहे हैं। उनकी फार्म जबरदस्त है और उनका बल्ला लगातार रन उगल रहा है। यदि आपने उन्हें आउट करना है तो उनसे डरना नहीं होगा।
 
हरभजन ने साथ ही कहा मुंबई टीम के पास विराट को आउट करने के लिए प्लान है। हमने बेंगलुरु के खिलाफ दो मैचों में उन्हें दोनों बार आउट किया है और वे दोनों ही मैच हमने जीते हैं। विराट इस सत्र में 865 रन बना चुके हैं जिनमें रिकॉर्ड चार शतक शामिल हैं।
 
यह पूछने पर कि आईपीएल नौ गेंदबाजों के लिए जैसे कब्रगाह साबित हो रहा है, हरभजन ने इस पर सहमति जताते हुए कहा मुझे निश्चित रूप से गेंदबाजों के लिए अफसोस हो रहा है क्योंकि इस तरह के फार्मेट में हर चीज बल्लेबाज के पक्ष में है और गेंदबाजों के पास करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं रह जाता है।
          
ऑफ स्पिनर ने कहा तेज गेंदबाज कम से कम एक ओवर में एक बाउंसर तो फेंक सकता है लेकिन स्पिनर के पास बचाव के लिए ज्यादा कुछ नहीं है। आईपीएल में बाउंड्री छोटी है और स्पिनरों पर छक्के पड़ जाते हैं। यह टूर्नामेंट समाप्त हो जाने दीजिए  हम आयोजकों से आग्रह करेंगे कि मैदान की बाउंड्री को ऑस्ट्रेलिया के मैदानों की 75-80 गज की बाउंड्री जैसा किया जाए ताकि बल्लेबाज स्पिनरों पर बड़े छक्के न मार सके।
        
हरभजन ने कहा अभी आईपीएल में कुछ मैच बचे हैं और हम विकेट लेने की कोशिश करेंगे। हरभजन की मुंबई इंडियन्स टीम इस समय तालिका में 13 मैचों में सात मैच जीतकर 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। उसे प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बनाए  रखने के लिए शनिवार को कानपुर के ग्रीनपार्क में गुजरात लायंस के खिलाफ होने वाले अपने आखिरी लीग मैच को हर हाल में जीतना होगा। 
 
आईपीएल नौ की चार प्लेऑफ टीमों के बारे में पूछे जाने पर हरभजन ने सबसे पहले मुंबई का नाम लिया। उन्होंने कहा कि मुंबई के अलावा बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद की टीमें प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं। मुंबई की टीम आईपीएल की गत चैंपियन है। मोबाइल एप बॉलर के लिए इसके पहले ब्रांड एम्बेसेडर हरभजन ने कहा कि हम सभी क्रिकेट के विशेषज्ञ हैं लेकिन इस एप का मंच सभी को एक दूसरे से जुड़ने का मौका देता है। मुझे लगता है कि खेल प्रेमियों के लिए यह एप एक रोमांचक अनुभव होगा।
 
बॉलर के संस्थापक एवं सीईओ सैम जोंस ने इस अवसर पर कहा भारत में क्रिकेट का क्रेज जबरदस्त है और इसे देखते हुए  हमने यह एप लांच किया है जो एशिया में अपने तरह का पहला एप है। इसके बाद हम फुटबॉल और एनबीए बास्केबाल में भी कदम रखेंगे और इस एप को चीन, थाईलैंड तथा वियतनाम ले जाएंगे। फुटबॉल एप जुलाई और बास्केटबॉल के लिए एप अक्टूबर में लांच होगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें