भज्जी ने क्लार्क से कहा, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी में कोई अच्छा नहीं

सोमवार, 25 सितम्बर 2017 (23:18 IST)
नई दिल्ली। सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने सोमवार को टि्वटर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को संन्यास से वापसी की बात कही क्योंकि उनके मौजूदा लाइनअप में अच्छे बल्लेबाजों की कमी है।
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की मौजूदा वनडे सीरीज गंवा चुकी है, जिसमें भारत ने 3-0 से अजेय बढ़त बना ली हैं। दो मैच बचे हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम वाइटवाश भी हो सकती है, क्योंकि उनका बल्लेबाजी लाइनअप मजबूत नहीं दिखता।
 
हरभजन ने टीम के निराशाजनक प्रदर्शन पर क्लार्क को टैग करते हुए लिखा, दोस्त, आपको संन्यास से वापसी करने और दोबारा से खेलने के बारे में सोचने की जरूरत है। मुझे लगता है कि शीर्ष बल्लेबाज पैदा करने का ऑस्ट्रेलियाई युग समाप्त हो गया है। अब कोई हुनर वाला खिलाड़ी नहीं है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें