हरभजन ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा कि यदि आप मुझसे पूछोगे तो मैं राहुल द्रविड़ को भारतीय कोच और जहीर खान को हमारे गेंदबाजी कोच के रूप में देखना चाहूंगा। मेरा मानना है कि वे अपने अनुभव से अंतर पैदा कर सकते हैं, लेकिन यह मेरी राय है। इस पर फैसला और लोगों को करना है।
हरभजन से पूछा गया कि विराट कोहली ने डेनियल विटोरी के नाम की सिफारिश की है? तो उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड का यह पूर्व कप्तान भी अच्छी पसंद हो सकता है। उन्होंने कहा कि हां, विटोरी भी अच्छी पसंद हो सकता है। मेरा मानना है कि इन तीनों में से कोई भी अच्छी पसंद हो सकता है।
हरभजन ने कहा, केवल जूनियर ही नहीं, बल्कि मुझ जैसे सीनियर भी विराट के नक्शेकदम पर चलने के लिए जिम में अतिरिक्त समय दे रहे हैं। अभ्यास के रूटीन के लिहाज से वे हम सभी के लिए प्रेरणा हैं। सौभाग्य से मुंबई इंडियंस में हमने उनके लिए अच्छी रणनीति बनाई और उन्हें जल्दी आउट कर दिया। (भाषा)