हरभजन सिंह ने 2 साल पहले कह दिया था कि भारत पाकिस्तान नहीं जाएगा और आज उनका यह क्लिप वायरल हो गया। दरअसल यह फुटेज आजतक चैनल के एक प्रोग्राम का है जिसमें हरभजन पाकिस्तानी चैनल ARY के क्रिकेट पत्रकार और पैनलिस्ट से बातचीत कर रहे हैं।
Harbhajan Singh said this 2 years back about Team India travelling to Pakistan. pic.twitter.com/HPeLWpDn72
हरभजन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने अहंकार को किनारे रखें और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमत हों, जिसमें भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा।
उन्होंने कहा, आप सभी खिलाड़ियों से पूछें, वे कहेंगे कि वे अबू धाबी या दुबई में खेलने के लिए तैयार हैं। वैसे भी हमें भारत बनाम पाकिस्तान मैच ज्यादा देखने को नहीं मिलता है। पाकिस्तान को अपने अहंकार को किनारे रखकर हाइब्रिड मॉडल पर सहमत होना चाहिए।
उन्होंने कहा, (भारत के लिए) सुरक्षा चिंता है और मैं 2022 से यह बात कह रहा हूं।इस 2 साल पुराने वीडियो में हरभजन सिंह दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान भारतीय क्रिकेटर्स को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकता। इस पर एक पाकिस्तानी पैनलिस्ट ने उनको चुनौती दी और हरभजन सिंह ने इसे स्वीकार कर ली।
पीसीबी, बीसीसीआई भविष्य के टूर्नामेंटों में हाइब्रिड मॉडल पर सहमत: पाकिस्तान मीडिया
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भविष्य में आईसीसी टूर्नामेंटों के हाइब्रिड मॉडल पर खेलने के लिए सहमत हो गए हैं और इसी के साथ अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है। पाकिस्तान की मीडिया ने जारी रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि एक दिन पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की अगले वर्ष 19 फरवरी से नौ मार्च तक होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बुलाई गई बैठक में हाइब्रिड मॉडल पर आम सहमति बनी।
पाकिस्तान के प्रमुख समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट मेें कहा गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस बात पर जोर दिया है कि वह अगले तीन वर्षों में सीमा के दूसरी ओर आयोजित होने वाले टूर्नामेंटों में भी अपनी टीम के लिए इसी हाइब्रिड मॉडल को लागू करना चाहेगा।
पीसीबी ने इस तरह के मॉडल पर सहमति जताई है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह भी संकेत दिया है कि भविष्य में उससे किसी भी तरह के एहसान की उम्मीद न करे।
रिपोर्ट में कहा है कि पीसीबी आईसीसी को इस बात की पक्की गारंटी चाहता है कि भविष्य में भी इस हाइब्रिड मॉडल को अक्षरशः लागू किया जाएगा और कोई भी पाकिस्तानी टीम आईसीसी स्पर्धा के किसी भी मैच को खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी और इसी तर्ज पर भारतीय टीम भी पाकिस्तान नहीं आएगी”
पीसीबी के एक सूत्र ने डॉन को बताया कि आईसीसी ने दोनों क्रिकेट बोर्ड से आपसी समझ के आधार पर फैसला करने को कहा है।