टी20 के बाद अब हार्दिक पांड्या ने वनडे में किया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, झटके इंग्लैंड के 4 बड़े विकेट

रविवार, 17 जुलाई 2022 (20:01 IST)
मैनचेस्टर: भारत ने हार्दिक पांड्या (सात ओवर, तीन मेडन, 24 रन, चार विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी की बदौलत इंग्लैंड को तीसरे एकदिवसीय मैच में रविवार को 259 रन पर ऑल आउट कर दिया।इससे पहले इस दौरे के पहले टी-20 में भी हार्दिक ने 4 विकेट लेकर अपने टी-20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

भारत ने बल्लेबाजों के लिये हितैषी मैदान पर टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिये बुलाया, जहां मोहम्मद सिराज ने जॉनी बेयरस्टो और जो रूट को शून्य रन पर पवेलियन लौटाया।

इसके बाद हालांकि पिच बल्लेबाजी के लिये आसान होती गयी और जेसन रॉय ने बेन स्टोक्स के साथ मिलकर 54 रन की साझेदारी बुनी। रॉय ने तेज़ खेलते हुए 31 गेंदों पर सात चौकों के साथ 41 रन बनाये, जबकि स्टोक्स ने चार चौकों की मदद से 29 गेंदों पर 27 रन बनाये।

Innings Break!

England are all out for 259 in 45.5 overs.

Hardik Pandya was pick of the bowlers with figures of 4/24 in 7 overs.

Scorecard - https://t.co/radUqNrOn1 #ENGvIND pic.twitter.com/RvZQvaPCqT

— BCCI (@BCCI) July 17, 2022
दोनों के आउट होने के बाद कप्तान जॉस बटलर ने मोर्चा संभाला। बटलर ने मोईन अली (34) के साथ 75 रन और लायम लिविंग्स्टन (27) के साथ 49 रन की साझेदारी की। हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट होने से पहले बटलर ने 80 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 60 रन बनाये। 199 रन पर सातवें विकेट के रूप में बटलर के आउट होने के बाद भारत 200 रन के आसपास के लक्ष्य की उम्मीद कर रही थी, लेकिन डेविड विली ने क्रेग ओवरटन के साथ 48 रन की साझेदारी बुनकर इंग्लैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। युज़वेंद्र चहल ने अंत में विली, ओवरटन और रीस टोप्ली का विकेट निकालकर इंग्लैंड को 45.5 ओवर में ही 259 रन पर ऑल आउट कर दिया।

भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 18 रन देकर चार विकेट लिये जो उनके एकदिवसीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन उनके डेब्यू मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आया था जहां उन्होंने 31 रन देकर तीन विकेट लिये थे। इसके अलावा चहल ने 9.5 ओवर में 60 रन देकर तीन विकेट लिये, मोहम्मद सिराज कुछ महंगे साबित हुए और उन्होंने नौ ओवर में 66 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि रवींद्र जडेजा को एक विकेट हासिल हुआ।भारत को 1-1 से बराबर श्रंखला जीतने के लिये 50 ओवर में 260 रन की दरकार है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी