यो यो टेस्ट पास करने के बाद बोले हार्दिक, 'जो मेरे बस में है वह ही सोचना है'

शनिवार, 19 मार्च 2022 (14:59 IST)
नई दिल्ली:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटंस की अगुवाई करने को तैयार चोट से परेशान रहने वाले भारतीय हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने कहा कि उनके खेल और फिटनेस में सुधार जारी है और उनका ध्यान वैसी चीजों पर है जो उनके नियंत्रण में है।

यह 28 साल का खिलाड़ी 2019 में पीठ में चोट लगने के बाद से फिटनेस की समस्याओं से जूझ रहा है। इसी वजह से उन्हें न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ पिछली कुछ श्रृंखलाओं के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली।

Boht Hard, captain!
Apna time aa gaya…#GujaratTitans #SeasonOfFirsts pic.twitter.com/fM4dTGxsDN

— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 17, 2022
आईपीएल की वेबसाइट पर जारी वीडियो में हार्दिक ने कहा, ‘‘मैं बस परिवार के साथ समय बिता रहा था, हमेशा की तरह कड़ी मेहनत कर रहा था। मैं यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि मैं अच्छी तैयारी करूं। इस दौरान मेरे पास सोचने समझने का बहुत समय था कि मुझे क्या चाहिए और मेरे लिए क्या अच्छा रहेगा।

इस साल फरवरी में आईपीएल बड़ी नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस द्वारा टीम में बरकरार नहीं रखे जाने के बाद से ही हार्दिक को गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाए जाने के बाद काफी चर्चा थी।

हार्दिक ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह मेरी वापसी होगी या मैं इस पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। अभी मैं सिर्फ एक सकारात्मक मानसिकता के साथ रहना चाहता हूं और मैं ज्यादा आगे का नहीं सोच रहा हूं। मैं सिर्फ उन चीजों पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं जो मेरे नियंत्रण में हैं, जो मेरे शरीर के अनुकूल है और जिससे मैं टीम की सफलता में योगदान दे सकूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अगर आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए अच्छा करता हूं तो चीजें भविष्य के लिए भी सही होंगी। मैं अभी केवल एक काम पर ध्यान दे रहा हूं। मेरे लिए टीम के खिलाड़ियों के लिए हमेशा उपलब्ध रहना अहम होगा। मैं खिलाड़ियों को सुरक्षा और अपने मुताबिक खेलने की छूट देना चाहता हूं।’’

बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधों में हार्दिक ग्रेड ए से ग्रेड सी में खिसक गये है। उन्होंनं हाल ही में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपनी फिटनेस का आकलन किया और गेंदबाजी में हाथ आजमाने के साथ आराम से 'यो-यो' टेस्ट भी पास किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस आईपीएल का इंतजार कर रहा हूं क्योंकि मैं काफी लंबे समय से खेल से दूर हूं। मेरे लिए यह बहुत रोमांचक है, मुझे यह देखने को मिलेगा कि तीन महीने की कड़ी मेहनत के बाद मैं वास्तव में कहां हूं। ’’

हार्दिक ने कहा, ‘‘ मैंने सीखा है कि परिणाम मायने नहीं रखता क्योंकि सिर्फ कड़ी मेहनत आपको सफलता की गारंटी नहीं देती है लेकिन सही प्रक्रिया को अपनाकर आप सफलता हासिल कर सकते है।

गुजरात टाइटंस 28 मार्च को अपने आईपीएल अभियान के पहले मैच में लोकेश राहुल के नेतृत्व वाली दूसरी नयी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी