Hardik Pandya Afghanistan T-20 Series : टीम इंडिया को जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है और यह सीरीज एकमात्र T- 20 Series है जो T-20 World Cup के लिए अभ्यास सीरीज के रूप में काम करेगी जो जून में West Indies और USA में खेला जाएगा, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) जिनकी Fans को इस सीरीज में वापसी की उम्मीद थी, को अपनी चोट से उभरने में काफी समय लग रहा है, और SportsTak के मुताबिक वह अफगानिस्तान के खिलाफ इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि उनके IPL तक ठीक होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Hardik Pandya विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हो गए थे और तब से नहीं खेल रहे हैं। Hardik Pandya पिछले टी20 वर्ल्ड कप से T-20 Format में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे। उनके चोटिल होने के बाद Suryakumar Yadav को टी20 फॉर्मेट में Team India की कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन सूर्यकुमार यादव को भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टखने में चोट लग गई थी।