इस प्रकरण पर पांड्या ने अपने ताजा बयान में कहा कि इंटरव्यू के दौरान चीजें उनके हाथ में नहीं थी। पांड्या ने इंडिया टुडे के शो ‘इस्ंपीरेशन’ में कहा, ‘क्रिकेटर के तौर पर हम नहीं जानते थे कि क्या होने वाला था। गेंद मेरे पाले में नहीं थी, यह किसी और के पाले में थी जिसमें उन्हें फैसला करना था और यह बहुत ही नाजुक स्थिति होती है जिसमें आप नहीं होना चाहते।’