13 माह बाद हार्दिक पंड्या ने की गेंदबाजी, तूफानी शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ का विकेट झटका
रविवार, 29 नवंबर 2020 (13:07 IST)
सिडनी। भारतीय हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने एक साल पहले हुई पीठ की सर्जरी के बाद वापसी करते हुए रविवार को यहां दूसरे वनडे के दौरान आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार शीर्ष स्तर के क्रिकेट में गेंदबाजी की।
दो दिन पहले वनडे के बाद पंड्या ने कहा था कि वह महत्वपूर्ण मैचों में और जब सही समय होगा, तब ही गेंदबाजी करेंगे।
पंड्या ने अपनी टीम के दबाव में आने पर गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देते हुए शानदार फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ का विकेट हासिल किया। स्मिथ ने 14 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 64 गेंदों में 104 रन बनाएं।
आईसीसी टी20 विश्व कप में 10 महीने का समय बचा है, पंड्या ने शुक्रवार को संकेत दिया था कि वह लंबे समय के लक्ष्य और बड़े टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए गेंदबाजी करेंगे।
पंड्या की पिछले साल अक्टूबर में ब्रिटेन में पीठ की सर्जरी हुई थी। उनकी पीठ 2018 में इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला के बाद से ही उन्हें परेशान कर रही थी।
इस सर्जरी के कारण वह करीब एक साल तक क्रिकेट से बाहर रहे। इस आल राउंडर ने अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सितंबर 2019 में खेला था। (भाषा)