32 हीरे जड़े हैं घड़ी में
हार्दिक पांड्या की घड़ी में करीब 32 बगौटे कट डायमंड्स जड़े हैं। इसमें सोने की परत भी चढ़ाई गई है। तो जाहिर है जिस चीज की बनावट ही सोने और हीरे से हो तो वह चीज़ तो महंगी होनी ही है।
वहीं क्रुणाल पांड्या ने पिछले दिनों मुंबई में 30 करोड़ का फ्लैट खरीदा है जो करीब 4 हजार स्कवेयर फिट में फैला हुआ है। इसमें 8 बेडरूम, स्वीमिंग पूल, टेनिस कोर्ट और रूफ पार्किंग भी है।
शानदार कार ने भी जीता फैंस का दिल
आईपीएल खेलने के लिए दोनों ही पांड्या बंधू दुबई पहुंच चुके हैं और अपनी टीम मुंबई इंडियन्स के कैंप से भी जुड़ गए हैं। दूसरे भाग का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच में खेला जाना है। मुंबई इंडियन्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों भाइयों के जुड़ने की पुष्टि भी कर दी है।