रवैये से महिला क्रिकेट की Bad Girl बनी हरमनप्रीत, अंपायरों पर बरसने के कारण कटी 75 मैच फीस

सोमवार, 24 जुलाई 2023 (12:40 IST)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान Harmanpreet Kaur हरमनप्रीत कौर को बंगलादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में उनके व्यवहार के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा चार डिमेरिट अंक मिल सकते हैं।

क्रिकबज़ की ओर से प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, एक मैच अधिकारी ने कहा कि हरमनप्रीत ने द्वितीय स्तरीय अपराध किया जिसके लिये उन्हें चार डिमेरिट अंक मिलने के अलावा मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना भरना होगा।

शेर-ए-बंगला स्टेडियम पर शनिवार को खेले गये मुकाबले में हरमनप्रीत ने आउट होने पर अपना बल्ला स्टंप्स पर मारा था और अंपायर तनवीर अहमद के साथ उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई थी। मैच के बाद प्रेजेंटेशन समारोह में उन्होंने 'अंपायरिंग मानकों' की आलोचना की थी।

क्रिकबज के अनुसार, मैच अधिकारी ने कहा, "मैदान पर हुई घटना (विकेट को तोड़ना) के लिये उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा, जबकि प्रेजेंटेशन समारोह में उन्होंने जिस तरह से अपना प्रतिनिधित्व किया, उसके लिये उनपर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा।"

रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें मैदान पर हुई घटना के लिये तीन डिमेरिट अंक और प्रस्तुति समारोह में अंपायरों पर आरोप लगाने के लिये एक और डिमेरिट अंक मिलेगा।

@ICC Should Ban Indian Captain #HarmanpreetKaur For Lifetime. pic.twitter.com/WsujVI88hV

— Bulbul Zilani (@BulbulZilani) July 23, 2023
उल्लेखनीय है कि ट्रॉफी समारोह के दौरान हरमनप्रीत ने बंगलादेश की कप्तान निगार सुल्ताना से भी कुछ कहा था, जिसके बाद बंगलादेश की टीम ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाए बिना ही ड्रेसिंग रूम लौट गयी थी।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें