हरमनप्रीत पर WPL आचार संहिता के उल्लंघन के कारण जुर्माना

WD Sports Desk

शुक्रवार, 7 मार्च 2025 (13:19 IST)
Women's Premier League:  मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तान हरमनप्रीत पर यूपी वारियर्स (UP Warriors) के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के लिये मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यह घटना यूपी की पारी के 19वें ओवर की है जब अंपायर अजितेष अर्गल ने हरमनप्रीत से कहा कि धीमी ओवरगति के कारण आखिरी ओवर में सिर्फ तीन फील्डर सर्कल के बाहर रह सकते है।
 
इससे खफा हरमनप्रीत ने अंपायर से संक्षिप्त बहस की और उनकी साथ एमेलिया केर भी इसमें जुड़ गई।
 
डब्ल्यूपीएल ने एक बयान में कहा ,‘‘ हरमनप्रीत कौर ने धारा 2 . 8 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है जो मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के संदर्भ में है। ’’
 
इसमें कहा गया ,‘‘ लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है।’’

हरमनप्रीत का यूपी वारियर्स की सोफी एक्सेलेटन से भी विवाद हो गया था जब दूसरे छोर पर खड़ी इंग्लैंड की क्रिकेटर कुछ समझाने के लिये अंपायर की तरफ बढी। हरमनप्रीत ने उसे इस बातचीत से अलग रहने का इशारा किया। विवाद बढता देख स्क्वेयर लेग अंपायर एन जनानी और यूपी की कप्तान दीप्ति शर्मा भी आगे आये।

ALSO READ: Sunil Chhetri is Back! देश के लिए संन्यास से कमबैक करेंगे दिग्गज, फुटबॉल जगत में खुशी का माहौल

मुंबई ने यूपी के नौ विकेट पर 150 रन के जवाब में 18 . 3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था।  (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी