हरमनप्रीत को कार की चाबी सौंपे जाने के अवसर पर डैटसन इंडिया के उपाध्यक्ष जेरोम साइगॉट ने कहा, भारत के युवा अचीवर्स की महत्वाकांक्षाओं को बढ़ाने के लिए डैटसन काफी मेहनत कर रही है। हमें यह देखकर खुशी है कि हरमनप्रीत जैसी महिलाएं देश का नाम रोशन कर रही हैं। हम उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में असाधारण प्रदर्शन के लिए बधाई देते हैं। खेल उत्कृष्टता के लिए उन्हें रेडी-गो सौंपकर हमें बहुत खुशी हो रही है।
हरमनप्रीत कौर डैटसन इंडिया का शुक्रया अदा करते हुए कहा कि वे अब रेडी-गो में घूमने का और इंतजार नहीं कर सकतीं। उनके मुताबिक, इससे उनका प्रशिक्षण के लिए घूमना आसान हो जाएगा, लेकिन सबसे पहले वे अपने परिवार को घुमाने ले जाना चाहेंगी। (वार्ता)