बड़े शॉट खेलने में माहिर हरमनप्रीत ने 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ पदार्पण किया था। विश्व कप के सेमीफाइनल में हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 गेंद में 171 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत को फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, हालांकि फाइनल में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने हरा दिया था।