बीसीसीआई ने दी हरमन और टीम को बधाई

शुक्रवार, 21 जुलाई 2017 (20:38 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने हरमनप्रीत कौर को उनकी नाबाद 171 रन की मैच विजयी पारी और भारतीय टीम के महिला विश्वकप के फाइनल में पहुंचने के लिए बधाई दी है।
         
सीके खन्ना ने अपने बधाई संदेश में कहा 'हरमन ने 115 गेंदों में 171 रन की जो पारी खेली, वह महिला विश्वकप के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। हरमन ने एक जबरदस्त पारी खेली जिसकी बदौलत भारत फाइनल में पहुंच गया। इसके साथ साथ गेंदबाजों को भी बधाई, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।'
         
खन्ना ने भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी और 23 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्‍स होने वाले फाइनल के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें