मैच के बाद हरमनप्रीत ने कहा, मुझे लगता है कि उनकी पूरी टीम ने योगदान दिया, वे किसी एक या दो खिलाड़ी पर निर्भर नहीं थे। उनके पास कई ऑलराउंडर हैं जिन्होंने योगदान दिया।
हरमनप्रीत ने हरफनमौला राधा यादव की तारीफ करते हुए कहा, राधा ने बहुत अच्छी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण किया। इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था। हमारे हाथ में जो था, हमने कोशिश की, लेकिन कुछ चीज़ें आपके नियंत्रण में नहीं होती हैं।
ऑस्ट्रेलिया की कार्यवाहक कप्तान तहलिया मैकग्रा ने कहा, हम हर मैच जीतना चाहते थे। भारत ने अच्छी टक्कर दी, लेकिन हमारी खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया, मुझे उन पर गर्व है। आज कई खिलाड़ियों की भूमिका अलग थी, लेकिन उन्होंने अपना काम किया। हम लगातार यह बात कर रहे थे कि इस विकेट पर क्या अच्छा स्कोर हो सकता है। हमें पता था कि हमारी बल्लेबाजी में गहराई है और हम पूरी आजादी के साथ खेल सकते हैं। (भाषा)