हार्विक देसाई (116) और स्नेल पटेल (72) ने पहले विकेट के लिए 132 रन जोड़कर सौराष्ट्र को अच्छी शुरुआत दिलाई। उसकी टीम ने आज सुबह दो विकेट पर 195 रन से आगे खेलना शुरू किया। ऑस्ट्रेलिया में भारत की जीत के नायक पुजारा ने नाबाद 67 रन बनाए और इस बीच शेल्डन जैकसन (नाबाद 73) के साथ 136 रन की अटूट साझेदारी की जिससे सौराष्ट्र रणजी ट्रॉफी में रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करने में सफल रहा।
उत्तर प्रदेश ने इसके बाद 85वें ओवर में नई गेंद ली लेकिन पुजारा और जैकसन ने उसे कोई मौका नहीं दिया। पुजारा पहली पारी में केवल 11 रन बना पाए थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अपनी ख्याति के अनुरूप बल्लेबाजी की। दूसरी तरफ जैकसन ने उनका अच्छा साथ दिया। पुजारा ने 110 गेंदें खेली तथा नौ चौके लगाए जबकि जैकसन की 109 गेंद की पारी में 11 चौके और एक छक्का शामिल है। (भाषा)