गाबा में बारिश टीम इंडिया को बचा रही है या फंसा रही है?

WD Sports Desk

सोमवार, 16 दिसंबर 2024 (13:50 IST)
India vs Australia Gabba Test :  बोर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में भारत का गेंद के बाद अब बल्ले से औसत प्रदर्शन जारी है।  भारत ने तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार सुबह ऑस्ट्रेलिया को 445 के स्कोर पर राेकने के बाद यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली औरऋषभ पंत के विकेट गवां कर संकट में है।

दिन का खेल समाप्त होने के समय भारत ने चार विकेट पर 51 रन बना लिये है और वह अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 394 रन पीछे है। के एल राहुल (नाबाद 33) और कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद शून्य) क्रीज पर मौजूद है। भारतीय टीम को अब कप्तान रोहित शर्मा और के एल राहुल की सहासिक पारी का इंतजार रहेगा।

तीसरे दिन कई बार अंपायर्स ने आपस में बात की।ग्राउंड्समैन 2 से 3 बार कवर्स लगा और हटा चुके हैं।भारत की स्थिति को देखकर एक तरफ लगा कि बारिश से यह मैच ड्रॉ की ओर जाएगा। लेकिन बारिश रुकी तो टीम ने ऋषभ पंत का विकेट गंवाया। अगले दो दिन बारिश कितनी देर तक आती है और कितने घंटे का खेल हो पाता है इससे पता लगेगा कि बारिश ने भारत को बचाया है या फंसाया है।सबसे ज़रूरी बात - कल भी बारिश की संभावना है। उससे भी ज़रूरी बात - परसो भी बारिश की संभावना है।

अंपायर्स ने स्टंप्स का फ़ैसला ले लिया है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होता है। भारतीय टीम मुश्किल में ज़रूर है लेकिन कल अगर वे कम से कम 60 ओवर की भी बल्लेबाज़ी कर लेते हैं तो उनके पास यह मैच बचाने का अच्छा ख़ासा मौक़ा होगा।

Rain calls off play after commanding Australia performance on Day 3 #WTC25 | #AUSvIND : https://t.co/MfRVfZzRE3 pic.twitter.com/iSndzI1gjl

— ICC (@ICC) December 16, 2024
आज सुबह ऑस्ट्रेलिया ने कल के सात विकेट पर 405 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। जसप्रीत बुमराह ने मिचेल स्टार्क (18) को आउट कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने नेथन लायन (दो) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। आकाश दीप ने एलेक्स कैरी (70) काे आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का 445 के स्कोर पर अंत किया। भारत की ओर जसप्रीत बुमरा ने छह और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिये। नीतीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप ने एक-एक बल्लेबाज काे आउट किया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही और मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल (चार) को आउटकर भारत को पहला झटका दिया। तीसरे ओवर में स्टार्क ने शुभमन गिल (एक) को भी अपना शिकार बना लिया। आठवें ओवर में जॉश हेजलवुड ने विराट काेहली (तीन) को आउट कर दिया। इस समय टीम का स्कोर मात्र 22 रन था। इसके बाद के एल राहुल और ऋषभ पंत ने पारी को संभालने का प्रयास किया।

Gabba में बारिश टीम इंडिया को बचा रही है या फंसा रही है? Stumps तक Team India का स्कोर : 51/4, खेल में बार बार बारिश ने दी खलल #INDvsAUS #GabbaTest #AUSvsIND #RohitSharma

— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) December 16, 2024
भारत ने 13 ओवर के बाद बारिश के कारण खेल रोके जाने के समय तीन विकेट पर 39 रन बना लिये थे। इसके बाद खेल शुरु होने पर 14वें ओवर में भारत ने ऋषभ पंत (नौ) का विकेट गवां दिया। पंत को कमिंस ने विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच आउट कराया।ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने दो विकेट लिये। जॉश हेजलवुड और पैट कमिंस ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी