शादी के बाद गुजरांवाला में बसेगी शामिया : शादी के बाद शामिया गुजरांवाला में ही बस जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘हमारा निकाह 20 अगस्त को तय हुआ है जबकि रूखसती तीन महीने बाद होगी और शादी के बाद हमारी योजना गुजरांवाला में ही रहने की है।’ हसन ने कहा, ‘मैं अपनी शादी में काले और लाल रंग का शेरवानी सूट पहनूंगा जबकि शामिया भारतीय परिधान पहनेंगी। ’