बोल्ट ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘यह संभवत: (बेसिन की तुलना में गेंदबाजी के लिए) बेहतर है। बेसिन का विकेट आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अच्छा रहता है। वहां घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ढेरों रन बने हैं।’
बोल्ट ने कहा, ‘इसलिए एक गेंदबाजी इकाई के तौर पर यहां आने का लुत्फ उठाते हैं। उम्मीद है कि अगले दो तीन दिनों में भी हम ऐसा आनंद लेते रहेंगे।’ यहां की घसियाली पिच किसी भी तेज गेंदबाज को उत्साहित करती है और बोल्ट भी अपवाद नहीं हैं।
बोल्ट ने संकेत दिए कि तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को बेसिन में उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण स्पिनर अजाज पटेल पर प्राथमिकता मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘अगर यहां हम विशेषकर न्यूजीलैंड के स्पिनरों का रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने बहुत अधिक विकेट नहीं लिए हैं।’