क्लासेन बने दक्षिण अफ्रीकी T-20I टीम के कप्तान, पाक के खिलाफ मिली कमान

WD Sports Desk

बुधवार, 4 दिसंबर 2024 (16:35 IST)
दक्षिण अफ्रीका ने 10 दिसंबर से शुरू होने वाली पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए हेनरिक क्लासेन की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

चयनकर्ताओं ने नियमित कप्तान एडेन मारक्रम जो कि वर्तमान में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं को तीसरे टेस्ट और टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इसके अलावा मौजूदा टेस्ट सीरीज में खेल रहे मार्को जेनसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा और ट्रिस्टन स्टब्स भी टी-20 सीरीज से बाहर रहेंगे।

दक्षिण अफ्रीका का पाकिस्तान के साथ पहला टी-20 मैच 10 दिसंबर को डरबन में खेला जायेगा। वहीं दूसरा टी-20 मुकाबला 13 दिसंबर को सेंचुरियन में होगा। जोहान्सबर्ग में 14 दिसंबर को तीसरा टी-20 मैच खेला जायेगा।(एजेंसी)

White-ball head coach Rob Walter has today announced a 15-player squad for the three-match KFC T20 International (T20I) series against Pakistan, scheduled from 10 – 14 December.

Heinrich Klaasen will captain the side in the absence of Aiden Markram, who is currently involved in… pic.twitter.com/UUK0vDs5gL

— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 4, 2024
पाकिस्तान के साथ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण टीम इस प्रकार है:- हेनरिक क्लासेन (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, डोनोवन फेरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रूगर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, एन पीटर, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, एंडिले सिमेलाने और रासी वैन डेर डूसन।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी