दक्षिण अफ्रीका ने रविवार के 8 विकेट पर 132 रनों से आगे खेलना शुरू किया और भारत ने उसके शेष 2 विकेट निकलने के लिए मात्र 11 मिनट का समय लगाया। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी मारी 133 रनों पर सिमट गई। पदार्पण टेस्ट खेल रहे लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम ने शेष 2 विकेट लगातार गेंदों पर निकालकर जीत भारत की झोली में डाल दी।
तीसरे टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले ओपनर रोहित शर्मा को 'मैन ऑफ द मैच' के साथ-साथ 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार दिया गया। भारत की आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में यह लगातार 5वीं टेस्ट जीत है और उसके अब 240 अंक हो गए हैं। भारत को इस मैच में जीत से 40 अंक मिले। दक्षिण अफ्रीका का चैंपियनशिप में अभी खाता नहीं खुला है।