आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए हॉलैंड टीम घोषित

रविवार, 7 फ़रवरी 2016 (18:48 IST)
एम्स्टर्डम। भारत की मेजबानी में मार्च में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए हॉलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है जिसका कप्तान पीटर बोरेन को बनाया गया है।
वर्ष 2009 और 2014 विश्व कप में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को शिकस्त देकर सुर्खियों में आई क्रिकेट जगत की यह नवोदित टीम इस बार विश्व कप में पीटर बोरेन की अगुवाई में अपनी चुनौती पेश करेगी।
 
टीम का दरोमदार एक बार फिर से स्टार ऑलराउंडर लोगन वान बीक के कंधों पर होगा जिन्होंने 2 साल पहले इंग्लैंड को 45 रन से शिकस्त देने में अहम भूमिका निभाई थी। बीक ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।
 
डच टीम ने इससे पहले वर्ष 2009 ट्वंटी-20 विश्व कप में भी लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में घरेलू टीम को 4 विकेट से मात देकर चौंकाया था। 
 
टीम के कोच एंटन राउक्स ने टीम की घोषणा पर उत्साहित होते हुए कहा कि टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्होंने हाल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सभी खिलाड़ियों ने इस मेगा टूर्नामेंट के लिए कड़ा अभ्यास किया है और वे इसमें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं।
 
उन्होंने कहा कि बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे वान बीक से हमें काफी उम्मीदें हैं और पूरी टीम अच्छे प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। हॉलैंड विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ 9 मार्च से करेगा। 
 
टीम इस प्रकार है- 
पीटर बोरान (कप्तान), वेस्ली बारेसी, लोगान वान बीक, मुदस्सर बुखारी, बेन कूपर, टिम वान, डेर गुगटेन, विवियन किंगमा, एहसान मलिक, पाल मीकरेन, रोलेफ वान डेर मर्व, स्टिफन माईबर्ग, मैक्स ओ डौड, माइकल रिप्पन, पीटर सीलार और सिकंदर जुल्फिकार। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें